एशिया कप 2018: 3 बल्लेबाज़ जो इस टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं

एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है, ये टूर्नामेंट का 14वां सीज़न है जो यूएई में जारी है। इस टूर्नामेंट में 6 टीम्स खेल रहीं हैं, ये टीम्स हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग। आख़िरी बार एशिया कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया था, जिसे टीम इंडिया ने जीता था। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है। हांगकांग ने एशिया कप क्वालीफ़ायर जीतकर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई किया है। हांलाकि ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि इस बार की चैंपियन कौन सी टीम होगी, फिर भी टीम इंडिया को जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान को भी जीत की उम्मीदें काफ़ी ज़्यादा हैं क्योंकि उनकी टीम काफ़ी संतुलित दिख रही है। श्रीलंका ने ये ख़िताब 5 दफ़ा अपने नाम किया है, इसलिए इस टीम को हल्के में लेना भूल होगी। बांग्लादेश ने साल 2016 में फ़ाइनल का सफ़र तय किया था, और अब वो बेहतर टीम बन चुकी है। यूएई की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है, इसलिए इन पर ज़्यादा रन बनने की उम्मीद है। कई बल्लेबाज़ ऐसे हैं जो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम यहां उन 3 बल्लेबाज़ों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं। #3 कुसल परेरा कुसल परेरा श्रीलंकाई टीम के अहम सदस्य हैं, अगर श्रीलंका को एशिया कप जीतना है तो परेरा को हर हाल में बेतरीन बल्लेबाज़ी करनी होगी। परेरा एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। संगाकारा और जयवर्धने के संन्यास लेने के बाद वो टीम के रेग्युलर खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी तुलना अकसर महान बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या से की जाती है, क्योंकि उनका तरीका जयसूर्या से काफ़ी मिलता है। वो मुश्किल हालात में भी बिना दबाव के बल्लेबाज़ी करते हैं। परेरा ने वनडे में दूसरा सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया । उन्होंने 78 वनडे मैच में 28 की औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 2035 रन बनाए हैं #2 फख़र ज़मान फ़ख़र ज़मान पाकिस्तान के सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ हैं, उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो एशिया कप में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाएंगे। वो पाकिस्तानी क्रिकेट की पहचान बन चुके हैं। पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने फ़ाइनल में टीम इंडिया को मात देकर ट्रॉफ़ी जीती थी। उन्होंने 4 मैचों में 252 रन बनाए थे। 28 साल के इस खिलाड़ी का बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड कमाल का है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच खेले हैं और 76 की औसत से 1065 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 210 रन की पारी खेली थी। #1 रोहित शर्मा विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को एशिया कप के दौरान टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। टीम मैनेजमेंट ने कोहली को आराम दिया है, अब सारी ज़िम्मेदारी रोहित के कंधों पर आ गई है। वो सीमित ओवर के खेल में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड और विस्फोटक बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें हिटमैन कहा जाता है। रोहित दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगाया है। वनडे में सर्वाधिक निजी स्कोर का भी विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अब देखना होगा कि रोहित एशिया कप 2018 में अपना चौथा दोहरा शतक लगा पाते हैं या नहीं। लेखक- अविक दास अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications