एशिया कप 2018: 3 बल्लेबाज़ जो इस टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं

#2 फख़र ज़मान

फ़ख़र ज़मान पाकिस्तान के सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ हैं, उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो एशिया कप में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाएंगे। वो पाकिस्तानी क्रिकेट की पहचान बन चुके हैं। पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने फ़ाइनल में टीम इंडिया को मात देकर ट्रॉफ़ी जीती थी। उन्होंने 4 मैचों में 252 रन बनाए थे। 28 साल के इस खिलाड़ी का बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड कमाल का है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच खेले हैं और 76 की औसत से 1065 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 210 रन की पारी खेली थी।

Edited by Staff Editor