इस साल एशिया कप का आयोजन 15 सितंबर से होगा और टू्र्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें टूर्नामेंट में ख़िताब को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। हालांकि विश्वकप से पहले सभी टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान इस ख़िताब को जीतने के प्रमुख दावेदार होंगे। ऐसे में कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका हाल का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है और चयनकर्ता उन्हें एशिया कप के लिए टीम से बाहर कर सकते हैं। तो आइये ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं जो शायद एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा ना बन पाएं:
सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि वह इस आईपीएल सीज़न के आखिरी दौर में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस दौरे में उन्होंने दो वनडे मैचों में शिरकत की और 6 से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन दिए और विकेट-रहित रहे। कौल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि आगामी एशिया कप में शायद उन्हें टीम में स्थान ना मिले।
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल सीज़न में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन वह कौल के मुकाबले काफी महंगे साबित हुए। हालांकि उन्होंने इस सीज़न में 16 विकेट लिए लेकिन आठ से ऊपर की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। फिर भी उन्हें टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया। पहले दो वनडे मैचों में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली लेकिन आखिरी वनडे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया। ठाकुर ने इस मैच में सिर्फ एक विकेट लिया। ऐसे में मोहम्मद सिराज और रजनीश गुरबानी जैसे गेंदबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए शारदुल ठाकुर को टीम में चुनना मुमकिन नहीं लगता। यह संभव है कि 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को टेलीविजन पर एशिया कप देखना पड़े।
सुरेश रैना
रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अंबाती रायुडू की जगह लगभग 3 वर्षों के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। रायडू यो-यो टेस्ट में फेल हुए थे। आईपीएल में रैना का प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया। हालाँकि वनडे सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और बल्ले और गेंद दोनों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसके अलावा उन्हें मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह अहम मौकों पर रन बनाने से चूके, जिसकी वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से गंवानी पड़ी। लेखक: हरशर्त प्रभु अनुवादक: आशीष कुमार