शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल सीज़न में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन वह कौल के मुकाबले काफी महंगे साबित हुए। हालांकि उन्होंने इस सीज़न में 16 विकेट लिए लेकिन आठ से ऊपर की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। फिर भी उन्हें टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया। पहले दो वनडे मैचों में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली लेकिन आखिरी वनडे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया। ठाकुर ने इस मैच में सिर्फ एक विकेट लिया। ऐसे में मोहम्मद सिराज और रजनीश गुरबानी जैसे गेंदबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए शारदुल ठाकुर को टीम में चुनना मुमकिन नहीं लगता। यह संभव है कि 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को टेलीविजन पर एशिया कप देखना पड़े।
Edited by Staff Editor