पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को अपना होम वेन्यू बना लिया। फिलहाल पाकिस्तान को यूएई में खेलते हुए लगभग 10 साल का समय हो चुका है। ऐसे में पाकिस्तान यहां के मैदानों की हालात अच्छे से जानता होगा। जिसका सीधा फायदा पाकिस्तान उठाना चाहेगा।
दूसरी तरफ, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यहां की स्थिति नई है। यूएई का वातावरण, टेंपरेचर, लाइट्स भी इस मैच में जीत-हार के लिए काफी मायने रखने वाली है। हालांकि, पाकिस्तान का यूएई में वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो टेस्ट के मुकाबले यह थोड़ा कमजोर दिखाई देता है। लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान ही पसंदीदा टीम के रूप में देखी जा रही है।
Edited by Staff Editor