Ad
एमएस धोनी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 एकदिवसीय रन बनाए हैं। फिलहाल धोनी के नाम 10046 वनडे रन दर्ज हैं। हालांकि धोनी ने भारत की तरफ से 9872 और एशिया एकादश की तरफ से 174 रन बनाए हैं। यह 174 रन धोनी ने एशिया एकादश की तरफ से साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ खेलते हुए बनाये थे। ऐसे में भारत की तरफ से 10,000 रन स्कोर करने के लिए धोनी को 128 रनों की ओर जरूरत है। एशिया कप में धोनी 128 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor