एशिया कप के सुपर 4 स्टेज चरण में आज बांग्लादेश का मुकाबला भारतीय टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मैच 136 रनों के विशाल अंतर से हार चुकी है। ऐसे में आज होने वाले मैच में वो जरूर वापसी करना चाहेंगे। हालांकि उनके लिए ये कतई आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम अपने पिछले मैच में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर आ रही है। ऐसे में आज का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उनकी बल्लेबाजी है। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आ रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टीम सिर्फ 119 रन बनाकर सिमट गई। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हालांकि मुशफिकुर रहीम ने जरूर पहले मैच में 144 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है। मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और लिटन दास जैसे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। वहीं टीम का सबसे सीनियर प्लेयर होने के नाते शकिब को भी वो भूमिका अदा करनी होगी। आज के मैच के लिए मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान टीम में वापसी करेंगे। इससे बांग्लादेश की टीम थोड़ी मजबूत हो जाएगी। खासकर मुशफिकुर के आने से टीम का हौसला बढ़ेगा, क्योंकि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकल चुकी है। देखना होगा कि अबू हैदर को टीम में बरकरार रखा जाता है या नहीं, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। आइए जानते हैं भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है। मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हसन और मुस्तफिजुर रहमान