अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के छठे और ग्रुप बी के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से बुरी तरह हराकर ग्रुप बी में दो जीत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राशिद खान (57* एवं 2/13) को उनके जन्मदिन के मौके पर बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और नजीबुल्लाह जदरण की जगह समीउल्लाह शेनवारी को टीम में जगह दी। बांग्लादेश की टीम में तीन बदलाव हुए और तमीम इक़बाल, मुशफिकुर रहीम और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की जगह नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़ और अबू हीदर को टीम में शामिल किया गया। अबू हीदर और नजमुल होसैन ने अपना डेब्यू किया और बांग्लादेश के लिए वनडे खेलने वाले 126वें और 127वें खिलाड़ी बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 28 के स्कोर तक इहसानुल्लाह (8) और रहमत शाह (10) आउट हो चुके थे। मोहम्मद शहज़ाद ने तीसरे विकेट के लिउए हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ 51 रन जोड़े, लेकिन 20वें ओवर में वह 37 रन बनाकर आउट हो गए और अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। 26वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान असग़र अफ़ग़ान भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। हश्मतुल्लाह शाहिदी (58) ने हालाँकि अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उनके अलावा समीउल्लाह शेनवारी (18) और मोहम्मद नबी (10) के आउट होने से 41वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 160/7 हो गया। यहाँ से गुलबदीन नैब (42*) के साथ अपने 20वें जन्मदिन के मौके पर राशिद खान ने आठवें विकेट के लिए 9.1 ओवर में 95 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और 32 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस साझेदारी की बदौलत ही अफगानिस्तान की टीम 250 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसने ने चार और अपना डेब्यू करने वाले अबू हीदर ने दो विकेट लिए। रुबेल होसैन को एक सफलता मिली। 256 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और पूरी टीम 42.1 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ढेर हो गई। बल्ले से कमाल दिखाने के बाद राशिद खान ने गेंदबाजी में भीं कमाल किया और 9 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा गुलबदीन नैब और मुजीब उर रहमान ने भी 2-2 और आफताब आलम, मोहम्मद नबी एवं रहमत शाह ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। कल सुपर फोर में भारत का सामना बांग्लादेश और अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान: 255/7 (हश्मतुल्लाह शाहिदी 58, राशिद खान 57*, शाकिब अल हसन 4/42) बांग्लादेश: 119 (शाकिब अल हसन 32, राशिद खान 2/13)