एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 रन से हराया, भारत फाइनल में  

<p>

अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2018 सुपर फोर के चौथे मैच में बांग्लादेश से एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 246/7 का स्कोर ही बना सकी। सुपर फोर में लगातार दूसरी हार के साथ अफगानिस्तान की टीम फाइनल की दौर से बाहर हो गई और इसी वजह से भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच से होगा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 21वें ओवर में 87 के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। लिटन दास 41, नजमुल होसैन 6, मोहम्मद मिथुन 1, मुशफिकुर रहीम 33 और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद महमुदुल्लाह (74) ने इमरुल कायेस (72*) के साथ छठे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 250 के करीब पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से आफताब आलम ने तीन और मुजीब उर रहमान एवं राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

<p>

250 के लक्ष्य के जवाब में आठवें ओवर में 26 के स्कोर तक अफगानिस्तान के दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन मोहम्मद शहज़ाद (53) और हश्मतुल्लाह शाहिदी (71) ने अर्धशतक लगाकर और कप्तान असगर अफ़ग़ान (39), मोहम्मद नबी (37) और समीउल्लाह शेनवारी (23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करके 50वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और इसी वजन से बांग्लादेश को जीत मिली।

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने 2-2 और शाकिब अल हसन एवं महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया। महमदुल्लाह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश: 249/7 (महमुदुल्लाह 74, इमरुल कायेस 72*, आफताब आलम 3/54)

अफगानिस्तान: 246/7 (हश्मतुल्लाह शाहिदी 71, मोहम्मद शहज़ाद 53, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 2/44)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications