एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने ग्रुप बी में श्रीलंका को 137 रनों से बुरी तरह हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। बांग्लादेश ने "मैन ऑफ़ द मैच" मुशफिकुर रहीम (144) के बेहतरीन शतक की बदौलत 261 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लेकर टीम में एक साल बाद शानदार वापसी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में लसिथ मलिंगा ने पांचवीं और छठी गेंद पर लिटन दास (0) और शाकिब अल हसन (0) को आउट करके बांग्लादेश का स्कोर 1/2 कर दिया। दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर तमीम इक़बाल चोटिल हो गए और हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इतनी खराब शुरुआत के बाद मुशफिकुर रहीम ने मोहमद मिथुन के साथ टीम को सम्भला और तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। मोहम्मद मिथुन ने अपना पहला अर्धशतक लगाया, लेकिन 63 के स्कोर पर उन्हें मलिंगा ने आउट करके बांग्लादेश को 26वें ओवर में 134 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। इसके बाद महमुदुल्लाह और मोसद्देक होसैन भी सिर्फ एक-एक रन बनाकर आउट हुये और 28 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 142/5 हो गया था। हालाँकि अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी मुशफिकुर रहीम ने एक छोर संभाले रखा और मेहदी हसन (15) के साथ छठे विकेट के लिए 33 और कप्तान मशरफे मोर्तज़ा (11) के साथ 20 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। 39 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 195/7 था और इसके बाद 43वें ओवर में 203 के स्कोर पर रुबेल होसैन (2) के आउट होने के बाद रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और 123 गेंदों में अपना छठा शतक पूरा किया। नौवें विकेट के लिए रहीम ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (10) के साथ 26 रन जोड़े और 47वें ओवर में बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा। यहाँ पर हाथ फ्रैक्चर होने के बावजूद तमीम इक़बाल रहीम का साथ देने आये और मुश्फिकुर रहीम ने 150 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 144 रनों की शानदार और दर्शनीय पारी खेली। 49.3 ओवर में रहीम के आउट होने से बांग्लादेश की टीम 261 रन बनाकर ऑल आउट हुई। रहीम ने तमीम के साथ ताबड़तोड़ 32 रन जोड़े। तमीम 2 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने चार, धनंजय डी सिल्वा ने 2 और सुरंगा लकमल, अमिला अपोंसो और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट लिया। 262 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका को उपुल थरंगा (16 गेंद 27) ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन दूसरे ओवर में कुसल मेंडिस (0), तीसरे ओवर में थरंगा और पांचवें ओवर में धनंजय डी सिल्वा (0) के आउट होने से स्कोर 32/3 हो गया। दसवें ओवर में कुसल परेरा (11) भी आउट हो गए और 38/4 का स्कोर श्रीलंका की हालत बयां कर रहा था। इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ (16) ने दसुन शनाका (7) के साथ पांचवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर विकेट गिरने के सिलसिले को थोड़ी देर रोका, लेकिन 17वें ओवर में शनाका के आउट होने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई। 60/4 से स्कोर 19वें ओवर में 69/7 हो गया था। शनाका के अलावा कप्तान मैथ्यूज़ और थिसारा परेरा (6) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। सुरंगा लकमल ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन 26वें ओवर में 96 के स्कोर पर वह आउट हुए और श्रीलंका को आठवां झटका लगा। दिलरुवान परेरा ने 29 रनों का योगदान दिया और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, लेकिन श्रीलंका को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। 35वें ओवर में मोसद्देक हुसैन ने परेरा को 120 के स्कोर पर आउट किया। 35.1 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 124 रन बनाकर ढेर हो गई और शाकिब अल हसन ने अमिला अपोंसो (4) को आउट करके टीम को शानदार जीत दिला दी। मलिंगा तीन रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मशरफे मोर्तज़ा, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 और शाकिब अल हसन, रुबेल होसैन एवं मोसद्देक होसैन ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 261 (मुशफिकुर रहीम 144, मोहम्मद मिथुन 63, लसिथ मलिंगा 4/23) श्रीलंका: 124 (दिलरुवान परेरा 29, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 2/20)