दुबई में बांग्लादेश ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को 137 रनों से बुरी तरह हराया। बांग्लादेश ने मैन ऑफ़ द मैच मुशफिकुर रहीम के शानदार 144 रनों की मदद से 261 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश को इस मैच से दो अंक प्राप्त हुए और उनका सुपर फोर में जाना लगभग तय हो गया है। आइये नज़र डालते हैं एशिया कप 2018 के पहले मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: # बांग्लादेश (137 रन) की एशिया कप में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत। इससे पहले रिकॉर्ड 116 रनों का था, जो बांग्लादेश ने 2004 में हांगकांग के खिलाफ बनाया था। # मुशफिकुर रहीम का छठा शतक और 144 उनका सर्वाधिक स्कोर है। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा शतक के मामले में रहीम से आगे सिर्फ तमीम इक़बाल (11) और शाकिब अल हसन (7) हैं। # मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप के दूसरे सर्वाधिक स्कोर के यूनिस खान (144 vs हांगकांग, 2004) के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मामले में रिकॉर्ड विराट कोहली (183 vs पाकिस्तान, 2012) के नाम है। # मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से भी दूसरा सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में रिकॉर्ड तमीम इक़बाल (154 vs जिंबाब्वे, 2009) के नाम है। # मुशफिकुर रहीम (144) ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय में किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पिछले रिकॉर्ड तमीम इक़बाल (127, 2017) के नाम दर्ज़ था। # सलामी बल्लेबाज के रहते हुए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड - तमीम इक़बाल/मुशफिकुर रहीम - 32 (तमीम इक़बाल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 11वें नंबर पर फिर से बल्लेबाजी करने आये थे)। इस मामले में पिछला रिकॉर्ड 31 रनों का था जो डेमियन मार्टिन/ग्लेन मैक्ग्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2000 में ऑकलैंड में बनाया था। # मोहम्मद मिथुन (63) का पहला अर्धशतक। # लसिथ मलिंगा की लगभग एक साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी और उन्होंने 23 रन देकर चार विकेट लिए। मलिंगा ने पिछला एकदिवसीय 3 सितम्बर, 2018 को कोलंबो में भारत के ख़िलाफ खेला था। # एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब मलिंगा (28) दूसरे स्थान पर हैं। रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन (30 विकेट) के नाम दर्ज़ है