भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में कहीं नजर ही नहीं आई। भारत ने आसानी से जीत दर्ज की। वहीं इस मैच से पहले एक न्यूज चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया और भारत की तरफ से गौतम गंभीर ने उसका करारा जवाब दिया। दरअसर भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारत के एबीपी न्यूज और पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के बीच एक ट्रांसमिशन हुआ। जिसमें सभी एक्सपर्ट मैच को लेकर अपनी राय दे रहे थे। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कोहली को लेकर एक बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली डर की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं। तनवीर ने कहा कि अगर कोहली चोट के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं। विराट कोहली डर गए हैं और इसी वजह से उन्होंने एशिया कप से आराम ले लिया है। तनवीर ने कहा कि जब एक खिलाड़ी अपने देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकता है तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में क्या हर्ज है। मेरे हिसाब से वो डर गए हैं। गौतम गंभीर ने तनवीर के इस बयान का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तनवीर और विराट कोहली में काफी फर्क है। विराट कोहली के नाम 35 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, उतने तो तनवीर ने अंतर्राष्ट्रीय मैच भी नहीं खेले हैं। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पायदान पर है और पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर है। इससे पता चल जाता है कि कौन कितनी बड़ी टीम है। गौरतलब है चोट और व्यस्त शेड्यूल की वजह से भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को एशिया कप के लिए आराम दिया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं।