एशिया कप 2018: भारत के खिलाफ मैच के लिए हांगकांग की संभावित XI

एशिया कप में हांगकांग की टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। आज उसका मैच एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम से है। हांगकांग की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 8 विकेट से हार चुकी है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम होगा। वहीं 2008 में हुए एशिया कप के मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 256 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज का मुकाबला भी एकतरफा हो सकता है। हालांकि हांगकांग की टीम आज होने वाले मैच में पूरे दमखम के साथ उतरना चाहेगी और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। टीम पहला मैच भले ही हार गई हो लेकिन उन्होंने शुरुआत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को बेहतरीन ढंग से खेला था। वो पिछले मैच की गलतियों से सबक जरूर लेना चाहेंगे। वहीं एक बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव भी उन्हें मिलेगा। बल्लेबाजी में उनके पास कप्तान अंशुमन रथ, निजाकत खान, बाबर हयात और क्रिस्टोफर कार्टर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। बाबर टीम के लिए सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनसे हांगकांग को काफी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो एहसान खान ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वहीं लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नदीम अहमद टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वो हांगकांग के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और टीम चाहेगी कि वो भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करें। किंचित शाह भी एक शानदार खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनसे दोबारा उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ियों को आज के मैच में मौका मिल सकता है। भारत के खिलाफ मैच के लिए हांगकांग की संभावित एकादश: अंशुमन रथ (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, ऐजाज खान, स्काट मैक्कनी, तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नदीम अहमद और निजाकत खान