एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। शाम 5 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने सुपर-4 में दो मुकाबले जीते और अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा। वहीं बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। एशिया कप में लगातार दूसरी बार भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी।
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कई खिलाड़ियों को आराम दिया था लेकिन आज टीम अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर होगी। रोहित शर्मा का ये एशिया कप अब तक काफी अच्छा रहा है। वहीं शिखर धवन भी अब तक 2 शानदार शतक लगा चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर आज उसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मध्यक्रम जरुर भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे। देखने वाली बात ये होगी कि एम एस धोनी क्या आज एक बार फिर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर टीम में वापस दिखाई देंगे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी मैदान पर दिखाई देंगे। चहल को पिछले मैच में आराम दिया गया था। केदार जाधव के रूप में टीम के पास एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प भी है।
आइए जानते हैं भारतीय टीम आज किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है:
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा।