एशिया कप में सुपर 4 स्टेज में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 5 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीते थे। पहले मैच में टीम ने हांगकांग को जहां हराया था, वहीं दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। वहीं बांग्लादेश की अगर बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तो जबरदस्त जीत हासिल की थी लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 136 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि बांग्लादेश की टीम इस तरह के मुकाबलो में कई बार भारतीय टीम को हरा चुकी है, ऐसे में उन्हें हल्के में लेना गलती होगी। भारतीय टीम इस मैच में अपने पूरे दमखम के साथ उतरना चाहेगी। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से टीम को एक तगड़ा झटका जरूर लगा है। हालांकि उनकी जगह पर दीपक चहर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केदार जाधव ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी जो कि टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट है। वहीं भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म में आना भी टीम के लिए काफी राहत की खबर है। देखने वाली बात ये होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है। क्या दीपक चहर को मौका मिलेगा जो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। आईपीएल में एक पारी खेलकर उन्होंने ये साबित भी किया था, हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका इम्तिहान नहीं हुआ है। वहीं रविंद्र जडेजा का भी एक विकल्प है, लेकिन फिर जाधव को मिलाकर टीम में कुल 4 स्पिनर हो जाएंगे। इसके अलावा पहले मैच में 3 विकेट लेने वाले खलील अहमद को भी मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है। रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद