15 सितंबर से शुरु हुए एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच आज खेलेगी। यूएई को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने वाली हांगकांग से टीम का मुकाबला होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बिना खेल रही है। एशिया कप में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ पहला मैच बड़े अंतर से जीतकर टीम एक शानदार शुरुआत करना चाहेगी, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ सके। इसीलिए भारत एक मजबूत टीम के साथ हांगकांग के खिलाफ मैच में उतर सकता है। हांगकांग भले ही कमजोर टीम हो लेकिन भारतीय टीम चाहेगी कि आज के मैच में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, जिससे उनकी अच्छे से प्रैक्टिस भी हो सके। टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लंबे दौरे से आ रहे हैं। वहां पर काफी ज्यादा ठंड थी और दुबई में काफी गर्मी है। इसलिए आज के मैच में खेलकर वो यहां की परिस्थितियों के मुताबिक अपने शरीर को ढालना चाहेंगे। ओपनिंग की अगर बात की जाए तो शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर ये जिम्मेदारी होगी। वहीं विराट कोहली की अनुपस्थिति में के एल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर 4 पर अंबाती रायडू को मौका मिल सकता है और नंबर 5 पर केदार जाधव खेल सकते हैं। हालांकि मनीष पांडेय घरेलू क्रिकेट में शानदार रन बनाकर आ रहे हैं, लेकिन जाधव पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं, इसलिए उनको तरजीह दी जा सकती है। छठे नंबर पर एम एस धोनी और सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनर और भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह