एशिया कप में आज वो मुकाबला होगा जिसे सभी मुकाबलों से ऊपर माना जाता है। दुबई में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इस मुकाबले का इंतजार ना केवल भारत और पाकिस्तान बल्कि दुनिया भर के फैंस को रहता है। आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। भारतीय टीम की अगर बात करें तो कल हांगकांग के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हांगकांग जैसी टीम ने एक बार के लिए भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी। पहले विकेट के लिए हांगकांग ने 174 रनों की साझेदारी की और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जूझते नजर आए। भारतीय टीम सिर्फ 26 रनों से ही मुकाबला जीत पाई, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सही कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर टीम को उतरना होगा। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो हांगकांग के खिलाफ शतक लगाकर शिखर धवन ने बता दिया है कि वो इंग्लैंड दौरे के खराब फॉर्म से उबर चुके हैं। ये भारतीय टीम के लिए काफी राहत की खबर है। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू ने भी हांगकांग के खिलाफ 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या के एल राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है या नहीं। नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए थे और 33 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की टीम में जगह लगभग पक्की है। केदार जाधव भी अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह वापसी करेगें, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या खलील अहमद को मौका मिलेगा, क्योंकि हांगकांग के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। भुवनेश्वर कुमार अच्छे लय में नहीं दिखे थे। अब ये भारतीय टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि वो इतने बड़े मुकाबले के लिए क्या एक युवा गेंदबाज को मौका देकर रिस्क लेना चाहेगी। भारतीय टीम की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार