एशिया कप के ग्रुप मैचों और सुपर फोर में अब तक खेले गए सभी मैचों में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ तैयार है। टूर्नामेंट में यह उनका पांचवां और सुपर फोर में तीसरा मुकाबला होगा। अफगानिस्तान की टीम भी सुपर फोर के आखिरी मैच में मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम के शिखर धवन और रोहित शर्मा ने हर बार टीम को बल्लेबाजी में जबरदस्त शुरुआत दी है। दोनों टीम की नींव है। अम्बाती रायडू ने भी कुछ मौकों पर अच्छी पारियां खेली है। इसके बाद दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी अपनी जिम्मेदारी निभाना बखूबी जानते हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत नजर आई है। अफगानिस्तान के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करेंगे, तो रनों का अम्बार लगा सकते हैं।
एक ख़ास बात यह भी देखने को मिल सकती है कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर नए चेहरों को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम पहले ही फाइनल का सफर तय कर चुकी है। क्रिकेट में अक्सर जीत दर्ज करने वाली टीम को आगे के मैचों में भी खेलते हुए देखा जाता है लेकिन टीम इंडिया में बेंच स्ट्रेंथ भी प्रतिभाशाली है। मनीष पांडे और केएल राहुल को अभी तक एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला, ऐसे में उनको आजमाया जा सकता है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर पहले मैच में खेलने वाले खलील अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग में कोई परिवर्तन होगा हुआ नजर नहीं आ रहा है।
हम आपको संभावित भारतीय टीम के बारे में बता रहे हैं। पूरी तरह चीजें टॉस के वक्त ही स्पष्ट हो पाएगी।
भारत की सम्भावित एकादश
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल/अम्बाती रायडू, मनीष पांडे/दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/खलील अहमद।