एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला होने वाला है। पिछली बार भारत ने उन्हें 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। इस बार सुपर फोर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तानी टीम की तुलना में भारतीय टीम ज्यादा प्रभावशाली नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही थी और पाक टीम मुकाबले में नजर ही नहीं आई थी।पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत कड़ी हुआ करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों ने भी काफी मैच जिताए हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फॉर्म में होने की वजह से टीम इंडिया विपक्षी टीमों पर हावी रहती है। यह हमने सुपर फोर के पहले मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध भी देखा था।
टॉप क्रम की बात करें, तो शिखर धवन ने उम्दा पारियां खेली है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ शतक भी लगाया है। रोहित शर्मा कप्तानी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी कर रहे हैं। लगातार दो मैचों में भारतीय कप्तान अर्धशतक लगा चुके हैं। बेहतरीन शुरुआत की वजह से मध्यक्रम में अम्बाती रायड भी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे स्थान पर दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को आजमाया गया और माही ने पिछले मुकाबले में इसे सार्थक साबित किया है।
छठे स्थान के लिए कोई शंका नजर नहीं आती क्योंकि वहां केदार जाधव का स्थान पक्का नजर आता है, उनके बाद रविन्द्र जडेजा भी हैं जो लम्बे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और यह इंग्लैंड में भी सभी ने देखा है। गेंदबाजी में 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनरों का समन्वय रहने के आसार नजर आते हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दो मैचों में विपक्षी बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी रहेगी। देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुके खिलाड़ियों को ही एक बार फिर मैदान पर देखे जाने की पूरी सम्भावना नजर आती है।
भारत की संभावित एकादश
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।