एशिया कप 2018 में भारत का पहला मैच 18 सितम्बर को हांगकांग से होगा। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट से विराट कोहली को आराम दिया गया है क्योंकि उनको लगातार आगे क्रिकेट खेलना है। उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा को टीम की बागडोर सौंपी गई है। आइए यहां नजर डालते हैं उस मुकाबले के लिए संभावित भारतीय क्रिकेट एकादश पर: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कप्तान होंगे और सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा सबसे ज्यादा फिट बैठते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित ने 77 की औसत से 154 रन बनाये थे और उसी फॉर्म को एशिया कप में भी बरकरार रखना चाहेंगे। 2. शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन को टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत देने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ शिखर ने तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ 120 रन बनाए थे। ऐसे में अब एशिया कप में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। 3. केएल राहुल विराट कोहली की गौरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर केएल राहुल की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए केएल राहुल को मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल नाकाम रहे थे लेकिन अब उन पर दारोमदार है कि वह बढ़िया प्रदर्शन करें। 4. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) एमएस धोनी को एशिया कप में अपना कमाल दिखाना होगा। इंग्लैंड में धीमी बल्लेबाजी के लिए धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब एशिया कप में उन्हें अपने आलोचकों को जवाब देने का अच्छा मौका हाथ लगा है। 5. मनीष पांडे मनीष पांडे ने हाल ही में खेले गए क्वाड्रैंगुलर कप में अपनी टीम भारत बी की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 पारियों में 306 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पूरे टूर्नामेंट में वह नाबाद रहे, जिनके कारण उन्हें एशिया कप के भारतीय टीम में जगह दी गई है। 6. दिनेश कार्तिक टेस्ट में भले ही दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन सीमित ओवरों के खेल में दिनेश अब भी अच्छा कर सकते हैं। ऐसे में एशिया कप में भी उनको टीम में जगह दी जा सकती है। दिनेश कार्तिक फीनिशर की भूमिका भी अच्छे से निभा सकते हैं। 7. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सीमित ओवरों के मैच में लगातार टीम में बने हुए हैं और मौका पड़ने पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। गेंद और बल्ले दोनों से पांड्या कमाल दिखाने में माहिर हैं। 8. भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की पहली पसंद है। हालांकि चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार को काफी वक्त से संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन अब वो अच्छे से वापसी करने के लिए तैयार हैं और इसके लिए एशिया कप उनके लिए सही विकल्प के तौर पर सामने आया है। 9. कुलदीप यादव सीमित ओवरों के लिए कुलदीप यादव टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज है। अपनी गेंदबाजी से यादव बल्लेबाजों को चकमा देकर विकेट लेने में माहिर हैं। ऐसे में एशिया कप में भी कुलदीप यादव अपना कमाल दिखाने को बेताब हैं। 10. जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह वर्तमान में नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं। एशिया कप में विपक्षी टीमों के लिए जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं। 11. युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया में नियमित बने हुए हैं। साथ ही चहल अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित करते आ रहे हैं। ऐसे में एशिया कप में भी चहल अपने गेंदबाजी से विकेट झटकने में अहम योगदान दे सकते हैं। लेखक: आतम गज्जर अनुवादक: हिमांशु कोठारी