एशिया कप 2018: भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित एकादश

3. केएल राहुल

विराट कोहली की गौरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर केएल राहुल की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए केएल राहुल को मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल नाकाम रहे थे लेकिन अब उन पर दारोमदार है कि वह बढ़िया प्रदर्शन करें। 4. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) एमएस धोनी को एशिया कप में अपना कमाल दिखाना होगा। इंग्लैंड में धीमी बल्लेबाजी के लिए धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब एशिया कप में उन्हें अपने आलोचकों को जवाब देने का अच्छा मौका हाथ लगा है। 5. मनीष पांडे मनीष पांडे ने हाल ही में खेले गए क्वाड्रैंगुलर कप में अपनी टीम भारत बी की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 पारियों में 306 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पूरे टूर्नामेंट में वह नाबाद रहे, जिनके कारण उन्हें एशिया कप के भारतीय टीम में जगह दी गई है।