एशिया कप 2018: भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित एकादश

9. कुलदीप यादव

सीमित ओवरों के लिए कुलदीप यादव टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज है। अपनी गेंदबाजी से यादव बल्लेबाजों को चकमा देकर विकेट लेने में माहिर हैं। ऐसे में एशिया कप में भी कुलदीप यादव अपना कमाल दिखाने को बेताब हैं। 10. जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह वर्तमान में नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं। एशिया कप में विपक्षी टीमों के लिए जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं। 11. युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया में नियमित बने हुए हैं। साथ ही चहल अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित करते आ रहे हैं। ऐसे में एशिया कप में भी चहल अपने गेंदबाजी से विकेट झटकने में अहम योगदान दे सकते हैं। लेखक: आतम गज्जर अनुवादक: हिमांशु कोठारी