एशिया कप के सुपर फोर मुकाबलों में टीम इंडिया आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी। अब तक खेले गए 2 मैचों में भारत ने दोनों में जीत दर्ज करते हुइ फाइनल तक का सफर तय किया है। अफगानिस्तान की टीम भी सुपर फोर में तीसरी बार खेलेगी लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया का गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग उम्दा खेल दिखा रहा है। अफगानिस्तान ने अब तक हारे दोनों मैचों में विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। बांग्लादेश को महज 3 रन से जीत मिली। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच अंतिम ओवर तक गया था। शोएब मलिक की वजह से अफगानिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा था।शाहिदी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उनके अलावा असगर अफगान और अन्य बल्लेबाज भी क्रीज पर टिककर खेलते हैं। राशिद खान भी जरुरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखे गए हैं।
टीम इंडिया की बात करें, तो शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर हर बार टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। धवन ने टूर्नामेंट में 2 शतक जड़े हैं, वहीँ रोहित शर्मा ने भी एक सैकड़ा और 2 अर्धशतक लगाए हैं। मध्यक्रम में अम्बाती रायडू और दिनेश कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी मोर्चा संभालेंगे। अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला भी गंवा देती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा की तरह सपाट ही होगी। स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरुर मिल सकती है। मौसम गर्म रहेगा और बारिश की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उचित क़ज़ा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मुकाबला शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोबाइल पर देखने वाले दर्शक इसे हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं।