एशिया कप 2018: भारत-अफगानिस्तान रोमांचक मैच टाई, मोहम्मद शहज़ाद की बेहतरीन शतकीय पारी 

<p>

दुबई में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2018 के सुपर फोर का पांचवां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में मैच टाई हुआ। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद शहज़ाद के 124 रनों की शानदार पारी की बदौलत 252/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। समीउल्लाह शेनवारी की जगह नजीबुल्लाह ज़दरण और इहसानुल्लाह की जगह जावेद अहमदी को टीम में जगह मिली। भारतीय टीम में भी 5 बदलाव हुए और महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। धोनी का यह कप्तान के तौर पर 200वां मैच था और 696 दिनों बाद उन्होंने कप्तान के तौर पर वापसी की। रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह केएल राहुल, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कॉल, खलील अहमद और दीपक चाहर (डेब्यू, 223वें भारतीय खिलाड़ी) को टीम में शामिल किया गया।

<p>

अफगानिस्तान को मोहम्मद शहज़ाद ने जबरदस्त शुरुआत दी और जावेद अहमदी के साथ पहले विकेट के लिए तेज़ 65 रन जोड़े, जिसमें अहमदी का योगदान सिर्फ 5 रनों का था। शहज़ाद ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 65/0 से अफगानिस्तान का स्कोर 82/4 हो गया था और अहमदी के बाद रहमत शाह 3 और कप्तान असगर अफगान एवं हश्मतुल्लाह शाहिदी खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से शहज़ाद ने गुलबदीन नैब (15) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और साथ ही अपना पांचवां शतक भी बनाया। 38वें ओवर में मोहम्मद शहज़ाद 116 गेंद में 124 (11 चौके एवं 7 छक्के) बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी ने 56 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाने में मदद की। नबी ने अपना 12वां अर्धशतक लगाया और सातवें विकेट के लिए नजीबुल्लाह ज़दरण (20) के साथ 46 रनों की साझेदारी निभाई। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 252/8 का स्कोर बनाया।

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और खलील अहमद, केदार जाधव एवं पहला मैच खेल रहे दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

253 के लक्ष्य के जवाब में भारत को केएल राहुल (60, दूसरा अर्धशतक) और अम्बाती रायडू (57, आठवां अर्द्धशतक) ने पहले विकेट के लिए 17.1 ओवर में 110 रन जोड़कर जबरदस्त शुरुआत दी। हालाँकि 18वें ओवर में रायडू के आउट होने के बाद अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और भारत के रन रेट पर भी लगाम लगाई। 31वें ओवर में स्कोर 166/4 हो गया और रायडू एवं राहुल के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (8) और मनीष पांडे (8) सस्ते में आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने केदार जाधव (19) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन 39वें ओवर में केदार जाधव और 40वें ओवर में कार्तिक (44) के आउट होने से मैच बेहद रोमांचक हो गया। आखिरी 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी और उनके 4 विकेट शेष थे।

<p>

45वें ओवर में 226 के स्कोर पर दीपक चाहर 12 रन बनाकर आउट हुए और जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में भारतीय टीम को 27 रनों की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने टीम को 242 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 49वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसी ओवर में सिद्धार्थ कॉल भी खाता खोले बिना रन आउट हुए और आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बाकी था। जडेजा ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को भारत के पक्ष में करने की कोशिश की, लेकिन जब दो गेंदों में सिर्फ एक रन की जरूरत थी, तब जडेजा (25) राशिद की गेंद पर आउट हो गए और मैच टाई हो गया।

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान, मोहम्मद नबी और आफताब आलम ने 2-2 और जादेव अहमदी ने एक विकेट लिया।

भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और फाइनल की दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले सुपर फोर के आखिरी मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान: 252/8 (मोहम्मद शहज़ाद 124, मोहम्मद नबी 64, रविंद्र जडेजा 3/46)

भारत: 252 (केएल राहुल 60, अम्बाती रायडू 57, मोहम्मद नबी 2/40)

Quick Links

App download animated image Get the free App now