भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 3 विकेट से हराते हुए खिताब को अपने नाम किया। बांग्लादेश की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवरों में 222 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम को लिटन दास और मेहदी हसन ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 120 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश टीम विशाल स्कोर खड़ा करेगी। हालांकि इसके बाद मध्य ओवरों में भारतीय स्पिनर के आगे बांग्लादेश की पूरी पारी लड़खड़ा गई और सिर्फ 222 रनों पर ढेर हो गए। उनके लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार शतक लगाया, वो 121 रन बनाकर आउट हुए। यहां तक कि बांग्लादेश टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, तो केदार जाधव ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहली बार पावरप्ले के अंदर दो विकेट गंवाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन 83 के स्कोर तक वो भी आउट हो गए थे। यहां से महेंद्र सिंह धोनी (36) और दिनेश कार्तिक (37) ने सधी हुई साझेदारी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। एक समय धोनी और कार्तिक के आउट होने के बाद और जाधव के चोटिल होने के बाद भारत जरूर दबाव में आया।
हालांकि रविंद्र जडेजा (23) और भुवनेश्वर कुमार (21) ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत को लक्ष्य के करीब लेकर गए। अंत में केदार जाधव (23*) ने कुलदीप यादव (5*) के साथ मिलकर आखिरी गेंद पर भारत को जीत दिलाई। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और रूबेल हौसेन ने दो-दो विकेट लिए।