भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास के 121 रनों के बावजूद सिर्फ 222 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लिटन दास को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच और शिखर धवन (5 मैच 342 रन) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लिटन दास एवं मेहदी हसन ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन 21वें ओवर में मेहदी हसन (32) का विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। 120/0 के स्कोर से बांग्लादेश की टीम 49वें ओवर में 222 रनों पर ऑल आउट हो गई और 102 रनों के अंदर उनके 10 विकेट गिर गए। लिटन दास ने न सिर्फ अपना पहला अर्धशतक लगाया बल्कि पहला शतक भी लगाते हुए 121 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सकी। लिटन दास और मेहदी हसन के अलावा सिर्फ सौम्य सरकार (33) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, केदार जाधव ने दो और जसप्रीत बुमराह एवं युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा ने शिखर धवन (15) के साथ पहले विकेट के लिए 35 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने धवन और अम्बाती रायडू (2) के विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की। 17वें ओवर में रोहित शर्मा 83 के स्कोर पर 48 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद भारतीय टीम का रन रेट काफी कम हो गया। दिनेश कार्तिक (61 गेंद 37) और महेंद्र सिंह धोनी (67 गेंद 36) ने चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी काफी धीमी रही। 37वें ओवर में धोनी के आउट होने के बाद 38वें ओवर की समाप्ति पर केदार जाधव के रिटायर्ड हर्ट होने से भारत को बड़ा झटका लगा।
यहाँ से रविंद्र जडेजा (23) और भुवनेश्वर कुमार (21) ने 45 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 210 के पार पहुंचाया, लेकिन 48वें ओवर में जडेजा और 49वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के आउट होने से बांग्लादेश की एक बार फिर मैच में वापसी हुई। आखिरी ओवर में भारत को 6 रनों की जरूरत थी और केदार जाधव ने आखिरी गेंद पर टीम को खिताब दिलवा दिया। केदार जाधव 23 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एवं रुबेल होसैन ने 2-2 और मशरफे मोर्तज़ा, नजमुल इस्लाम एवं महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।
एशिया कप 2018 में शिखर धवन ने 5 मैचों में दो शतकों की मदद से सबसे ज्यादा 342 रन बनाये, वहीं भारत के कुलदीप यादव (6 मैच), बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (5 मैच) और अफगानिस्तान के राशिद खान (5 मैच) ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश: 222 (लिटन दास 121, कुलदीप यादव 3/45)
भारत: 223/7 (रोहित शर्मा 48, रुबेल होसैन 2/26)