भारत ने एशिया कप 2018 के रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने लिटन दास के 121 रनों के बावजूद 222 का स्कोर ही बनाया, जिसे भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर 7 खोकर हासिल किया। भारत के गेंदबाजों ने फाइनल में बेहतरीन वापसी करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और बाद में बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान ने टीम को जीत दिला दी।
आइये नज़र डालते हैं फाइनल में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700वीं जीत। भारत ने अभी तक 146 टेस्ट, 489 एकदिवसीय और 65 टी20 मैच जीते हैं।
# भारत ने सातवीं बार एशिया कप का ख़िताब जीता। गौरतलब है कि लगातार दूसरी बार भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब जीता।
# भारत ने तीसरी बार एकदिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल 50वें ओवर में जीता और यह एक विश्व रिकॉर्ड है। इस मामले में पाकिस्तान (2) अब दूसरे स्थान पर है।
# रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहली बार ही एशिया कप का खिताब जीत लिया। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता था।
# किसी भी एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल का फैसला आखिरी गेंद पर सिर्फ दो बार हुआ है। एशिया कप 2018 के फाइनल से पहले 1986 में पाकिस्तान ने भारत को शारजाह में आखिरी गेंद पर हराया था।
# बांग्लादेश ने अभी तक एकदिवसीय या टी20 टूर्नामेंट में पांच बार फाइनल में भारत का सामना किया है और सभी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
# लिटन दास ने 121 रनों की पारी खेली और यह भारत के खिलाफ किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। साथ ही यह एकदिवसीय में उनका पहला शतक भी है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से अभी तक सिर्फ आलोक कपाली, मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने एकदिवसीय शतक लगाया है।
# लिटन दास एशिया कप के फाइनल में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड मर्वन अट्टापट्टू (2000), सनथ जयसूर्या (2008), फवाद आलम (2012) और लाहिरू थिरिमाने (2014) ने बनाया था।
# लिटन दास फाइनल में टीम की हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बने। पिछली बार यह रिकॉर्ड 1997 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में राहुल द्रविड़ (84) ने बनाया था।
# मेहदी हसन बांग्लादेश की तरफ से एक ही मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी और ओपनिंग गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
# महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 शिकार का रिकॉर्ड बनाया और एडम गिलक्रिस्ट एवं मार्क बाउचर के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बने।
# धोनी ने एशिया कप (एकदिवसीय) में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (11) के मामले में कुमार संगकारा (9) का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं सबसे ज्यादा शिकार (36, 25 कैच, 11 स्टंपिंग) के मामले में धोनी ने संगकारा (36, 27 कैच, 9 स्टंपिंग) के रिकॉर्ड की बराबरी की।