भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर फोर का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर आगे का सफर तय करने का रास्ता साफ़ कर लिया। बांग्लादेश के लिए अब राहें थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। उनके बचे हुए दो मुकाबले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हैं। ग्रुप चरण में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पटखनी दी है।
भारतीय टीम के लिए राहत की बात रविन्द्र जडेजा की गेंदबाजी रही। एक साल से अधिक समय बाद खेलते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने हाथ दिखाते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। वे 83 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को आसान जीत दिलाईटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लिटन दास महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। बांग्लादेश का सातवां विकेट 101 रन पर गिर गया था लेकिन मशरफे मोर्तजा (26) और मेहदी हसन (42) ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार ने मोर्तजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद पूरी टीम पचासवें ओवर की पहली गेंद तक 173 रन बनाकर आउट हुई। रविन्द्र जडेजा ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। धवन को शाकिब अल हसन ने 40 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस टूर्नामेंट में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। रोहित शर्मा और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली। भारत ने 36।2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच के हाईलाइट्स आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं