एशिया कप 2018: भारत vs हांगकांग मैच हाईलाइट्स

दुबई में भारतीय टीम ने एशिया कप में हांगकांग को 26 रनों से मात देकर जीत के साथ आगाज किया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली। अम्ताबी रायडू ने भी 60 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 33 और केदार जाधव ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 45 रन जोड़े लेकिन रोहित आउट हो गए। इसके बाद अम्बाती रायडू मैदान पर उतरे। धवन और रायडू ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक और दर्शनीय शॉट्स का समा बांध दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में खेल का आनन्द उठाया। रायडू 60 रन बनाकर चलते बने लेकिन धवन का बल्ला नहीं रुका। एक के बाद एक लाजवाब शॉट खेलते हुए उन्होंने शतक जमाया। 120 गेंदों पर 127 रनों की पारी में धवन ने 15 चौके और 2 छक्के जड़े। भारतीय टीम की तरफ से दर्शकों का मनोरंजन शिखर धवन ने ही किया। लक्ष्य का पीछा करने आई हांगकांग की टीम ने उम्मीद से कहीं अधिक प्रदर्शन किया। पहले विकेट के लिए निजाकत खान और अंशुमन रथ ने 174 रनों की साझेदारी कर मैच जीतने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए। अंशमन रथ 73 रन बनाकर जब आउट हुए तब मैच भारत की तरफ झुका। टीम इंडिया के लिए पहला वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे खलील अहमद ने निजाकत खान (92) और क्रिस्टोफर कार्टर को आउट कर हांगकांग की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। मैच अब भी हांगकांग जीत सकता था क्योंकि उनके मुख्य बल्लेबाज बाबर हयात मैदान पर थे। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़कर इरादे भी दर्शाए लेकिन भारतीय स्पिनर चहल ने उन्हें चलता कर टीम को सुरक्षित कर दिया। टीम इंडिया ने हांगकांग को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाने दिए और 26 रनों से मैच जीता। भारत के लिए खलील अहमद की गेंदबाजी और शिखर धवन की बल्लेबाजी बेहतरीन रही। मैच के हाईलाइट्स आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं