एशिया कप की शुरुआत एक बुरे सपने की तरह करने वाली हांगकांग की टीम अपना दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का यह पहला मैच है जिसे बड़े अंतर से जीतकर वे विरोधियों को एक सन्देश देना चाहेंगे कि टूर्नामेंट में हम भी खेल रहे हैं। हौसले बुलंद हों तो किसी भी सीढ़ी पर चढ़ा जा सकता है। इंग्लैंड में वन-डे सीरीज में पराजय के बाद भारतीय टीम पहली बार किसी वन-डे टूर्नामेंट में उतरेगी। हांगकांग की बात करें, तो पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलने पर मजबूर किया था। भारत और पाकिस्तान की तुलना में हांगकांग की टीम कम अनुभवी है और इसका फायदा टीम इंडिया उठाना चाहेगी। भारतीय टीम में विराट कोहली नहीं है तथा रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। टीम इंडिया को इस मैच के बाद अगले मुकाबले में पाकिस्तान से खेलना है, ऐसे में सभी खिलाड़ी इसे खेलकर पिच और मौसम को परखने की कोशिश जरुर करेंगे। हालांकि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अंतिम एकादश कैसी होगी। कुलदीप यादव अगर खेलते हैं तो यह उनका 24वां वन-डे मुकाबला होगा। उन्हें 2 विकेट मिलने पर 50 का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही वे अजित अगरकर के बाद सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। अगरकर ने यह उपलब्धि 23 मुकाबलों में हासिल की थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच ज्यादा तेज नहीं होगी। सही जगह गेंद डालने पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। मौसम में गर्मी रहेगी और बारिश की सम्भावना नहीं होगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना दोनों ही टीमों का लक्ष्य रहेगा। मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मुकाबला शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोबाइल पर देखने वाले दर्शक इसे हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं।