दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के चौथे और ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 26 रनों से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद 50 ओवरों में 259/8 का स्कोर ही बना सकी। शिखर धवन (127) को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हांगकांग की टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद (222वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया। भारत को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर ठीक ठाक शुरुआत दी, लेकिन आठवें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगभग ढाई साल बाद भारत के लिए पहला मैच खेल रहे अम्बाती रायडू ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और अपना सातवां अर्धशतक भी पूरा किया। 30वें ओवर में रायडू (60) के आउट होने के बाद शिखर धवन ने अपना 14वां शतक पूरा किया और दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। 40 ओवर में भारत का स्कोर 237/2 था, लेकिन इसके बाद हांगकांग के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और 43वें ओवर में स्कोर 248/5 हो गया। शिखर धवन 120 गेंदों में 127 रन बनाकर आउट हुए और उसके तुरंत बाद महेंद्र सिंह धोनी खाता खोले बिना एवं दिनेश कार्तिक भी 33 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से केदार जाधव ने भुवनेश्वर कुमार (9) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रन जोड़े और 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 285 के स्कोर तक पहुंचाया। शार्दुल ठाकुर भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 48 रन ही बना सकी। हांगकांग की तरफ से किंचित शाह ने 3, एहसान खान ने 2 और ऐज़ाज़ खान एवं एहसान नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हांगकांग को निज़ाकत खान (92) और अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रनों की शुरुआत दी। 34 ओवर में जब हांगकांग का स्कोर 174/0, तो वह एक बड़े उलटफेर करने की पूरी तैयारी में थे। हालाँकि यहाँ से भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और हांगकांग की टीम 50 ओवर में विकेट के नुकसान पर रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के बाद कोई भी बड़ा योगदान नहीं दे सका और इसी वजह से हांगकांग की टीम एक बहुत बड़ा उलटफेर करने से चूक गई। 40 ओवर के बाद स्कोर 198/3 था और आखिरी 10 ओवरों में हांगकांग को 88 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 61 रन ही बना सके और भारतीय टीम ने 26 रनों से जीत हासिल की। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और पहला मैच खेल रहे खलील अहमद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 285/7 (शिखर धवन 127, किंचित शाह 3/39) हांगकांग: 259/8 (निज़ाकत खान 92, युजवेन्द्र चहल 3/44)