भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 26 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन के 127 रनों की बदौलत 285/7 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पहले विकेट के लिए 174 रनों की शानदार शुरुआत मिलने के बावजूद हांगकांग की टीम 259/8 का ही स्कोर बना सकी। हांगकांग की टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: # कुलदीप यादव ने 24वें मैच में 50 विकेट पूरे किये और भारत की तरफ से सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बने। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड अजीत अगरकर (23) और विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (19) के नाम है। # शिखर धवन ने 105वीं पारी में अपना 14वां शतक लगाया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली (103 पारी) और विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला (84 पारी) के नाम है। # भारत की तरफ से सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक बनाने वाले ओपनर के मामले में शिखर धवन अब चौथे स्थान पर वीरेंदर सहवाग के साथ मौजूद हैं। उनसे ऊपर सिर्फ रोहित शर्मा (16), सौरव गांगुली (19) और सचिन तेंदुलकर (45) हैं। # निज़ाकत खान (92) और अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी निभाई और यह हांगकांग के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पिछला रिकॉर्ड 170 का था, जो इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 2016 में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था। साथ ही यह भारत के खिलाफ एसोसिएट देश के बल्लेबाजों द्वारा निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। # निज़ाकत खान ने भारत के खिलाफ किसी भी एसोसिएट देश के बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पिछला रिकॉर्ड केन्या के मौरिस ओडुम्बे (83, ग्वालियर 1998) के नाम दर्ज़ था। # एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में महेंद्र सिंह धोनी का नौवां शून्य। धोनी 2-2 बार ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश एवं एक-एक बार इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए हैं।