भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातर दूसरे दिन मैच जीता। इससे पहले हांगकांग को भी टीम इंडिया ने पटखनी दी थी। टूर्नामेंट का अगला चरण सुपर फोर के रूप में खेला जाएगा और सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी। पाकिस्तानी टीम मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाक टीम को शुरुआत में फखर जमान और इमाम उल हक के रूप में दो बड़े झटके लगे। इसके बाद बाबर आजम के साथ मिलकर शोएब मलिक ने एक साझेदारी निभाई। भुवनेश्वर कुमार अपनी लय में नजर आए लेकिन दो विकेट के बाद उन्हें अंतिम ओवरों में ही कोई सफलता हासिल हो सकी। पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे और अंत में 162 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट होकर चलती बनी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल रहे और तीन विकेट चटकाए। दर्शकों का मनोरंजन भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। रोहित शर्मा अपने ताबड़तोड़ अंदाज में नजर आए और एक के बाद एक शॉट खेलने लगे। हसन अली की नो बॉल के बाद मिली फ्री हिट को उन्होंने पुल खेलकर गेंद को दर्शकों में भेजकर खूब वाहवाही बटोरी। शिखर धवन भी एक छोर पर खड़े थे। रोहित शर्मा जब 52 रन बनाकर आउट हुए तब तक टीम इंडिया की जीत निश्चित हो चुकी थी। अम्बाती रायडू एक बार फिर लय में नजर आए और अंत तक आउट ही नहीं हुए। शिखर धवन के आउट होने पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए और संयम भरी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 29 ओवर में 8 विकेट से मैच में जीत दिलाई। हांगकांग के खिलाफ हुए मुकाबले की तुलना में टीम इंडिया इस मैच में पूरी तरह कमर कसकर मैदान में उतरी थी। पाकिस्तान की टीम हर विभाग में कमजोर ही नजर आई। भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्स आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं