भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में भारत ने 29 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी और उन्हें सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़ार डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: # 126 - बची हुई गेंद के लिहाज़ से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत। इससे पिछला रिकॉर्ड 105 गेंदों का था, जो 2006 में मुल्तान में बना था। # भारत ने आखिरी बार 10 और 11 जनवरी 2010 को मीरपुर में श्रीलंका एवं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो मैच खेले थे। मौजूदा एशिया कप में भारत ने 18 और 19 सितम्बर को दुबई में हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले। # यूएई में लगातार 9 मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की पहली हार। # दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम वनडे में पहली बार 200 के अंदर आउट। # पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपना पहला ही वनडे जीतने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा। इससे पहले बिशन सिंह बेदी (1978), सचिन तेंदुलकर (1996), सौरव गांगुली (2000) और एमएस धोनी (2007) ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में अपना 35वां अर्धशतक लगाया। यह उनका और एशिया कप में किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे तेज़ अर्धशतक है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक। # रोहित शर्मा (6 पारियों में 4) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सबसे ज्यादा 50 के स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। # भुवनेश्वर कुमार ने वनडे में 35.3 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद पहला विकेट लिया और इतना ही नहीं 3 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच भी बन गए। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 212 रन भी दिए। भुवी ने आखिरी विकेट 4 फरवरी, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लिया था।