भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के सुपर फोर के तीसरे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट के रिकॉर्ड अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान के 237/7 के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के शतक एवं पहले विकेट की 210 रनों की साझेदारी बदौलत 40वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइये नज़र डालते हैं इस मैच में बने आंकड़ों पर:
# भारत ने पाकिस्तान को पहली बार 9 विकेट के अंतर से हराया और विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया।
# रोहित शर्मा ने 187वें मैच की 181वीं पारी में 7000 रन पूरे किये और इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के मामले में पांचवें सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला (150 पारी) के नाम है। इसके अलावा रोहित शर्मा ओपनर के तौर 5000 रन पूरा करने वाले विश्व के सिर्फ 20वें बल्लेबाज बने।
# रोहित शर्मा ने 19वां और शिखर धवन ने 15वां शतक लगाया।
# रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई और यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (159) के नाम था। साथ ही यह एशिया कप में भी भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड 161 (सचिन तेंदुलकर एवं मनोज प्रभाकर, 1995 vs श्रीलंका) था।
# लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड 201* (वीरेंदर सहवाग-गौतम गंभीर, 2009 vs न्यूजीलैंड) था।
# रोहित शर्मा और शिखर धवन की 13वीं शतकीय साझेदारी। भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (21) के नाम दर्ज़ है।
# तीसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से एक ही मैच में दो शतक लगे। इससे पहले 1996 में सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू एवं 2005 में राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
# रोहित शर्मा (301) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के पूरे। भारतीय रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (342) के नाम है।
# युजवेंद्र चहल के 30 मैच में 50 विकेट पूरे और इस मामले में पांचवें सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज। रिकॉर्ड अजीत अगरकर (23 मैच) के नाम है।