एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया एक बाद फिर तैयार है। एशिया कप में यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है लेकिन इस बार सुपर फोर का मामला है। सुपर फोर में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। भारत ने बांग्लादेश को हराया है वहीँ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पराजित किया है।पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनर फखर जमान की बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। भारत और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया।
टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी समस्या नहीं दिख रही। विराट कोहली के नहीं होने के बाद भी टीम के बाकी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी आकर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए बल्लेबाजी भी बेहतरीन ढंग से की है। दो मैचों में रोहित लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके अलावा शिखर धवन भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के गेंदबाज भी बल्लेबाजों का साथ दे रहे हैं। पिछले दो मुकाबलों में गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 200 से कम के स्कोर पर रोका है। पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं दिख रहा। उनके मुख्य गेंदबाज मोहम्मद आमिर फॉर्म में नहीं है। हसन अली भी अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं और यह उनके लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है। भारत को पिछले मैच में जीत दिलाने वाली एकादश एक बार फिर से मैदान पर दिख सकती है।
दुबई का मौसम गर्म रहेगा और बारिश की सम्भावना नहीं है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही होगा। पिच एकदम सपाट होगी और बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी रहेगी। 250 रन से ऊपर का स्कोर एक अच्छा और चुनौतीपूर्ण स्कोर कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मुकाबला शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोबाइल पर देखने वाले दर्शक इसे हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं।