दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के सुपर फोर के तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज़ की और फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन और रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 210 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत 40वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विकेट के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उस्मान खान की जगह मोहम्मद आमिर एवं हैरिस सोहेल की जगह शादाब खान को टीम में जगह दी। भारतीय टीम ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16वें ओवर में 58 के स्कोर तक इमाम-उल-हक़ (10), फ़ख़र ज़मान (31) और बाबर आज़म (9) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। हालाँकि इसके बाद कप्तान सरफ़राज अहमद (44) ने शोएब मलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े और टीम को संभाला। शोएब मलिक ने अपना 43वां अर्धशतक लगाया और 78 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 44वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम 250 तक नहीं पहुंच सकी और 50 ओवर में 237 रन बनाये। आसिफ अली ने 30, मोहम्मद नवाज़ ने 15* और शादाब खान ने 10 रन बनाये।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
238 रनों के लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को 210 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी और पाकिस्तान को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। शिखर धवन ने 15वां और रोहित शर्मा ने 19वां शतक लगाया। शिखर धवन 114 रन बनाकर 34वें ओवर में रन आउट हुए, लेकिन रोहित शर्मा ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली और अम्बाती रायडू (12*) के साथ मिलकर टीम को 40वें ओवर में 63 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। रोहित शर्मा ने इस पारी में अपने 7000 रन भी पूरे किये।
सुपर फोर में आखिरी दिन भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने उतरेगी। पाकिस्तान की टीम का सामना बांग्लादेश से होगा और दोनों टीम फाइनल में जाने का प्रयास करेंगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 237/7 (शोएब मलिक 78, जसप्रीत बुमराह 2/29)
भारत: 238/1 (शिखर धवन 114, रोहित शर्मा 111*)