वीडियो : पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों से निपटने के लिए धोनी ने किया पुल शॉट का अभ्यास

भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 में हांगकांग के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत की। अब आज भारत का मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। ऐसे में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की भूमिका एक बार फिर अहम हो जाएगी। धोनी के अनुभव से रोहित को न सिर्फ कप्तानी में मदद मिलेगी बल्कि मध्यक्रम में भी युवा खिलाड़ियों के बीच धोनी का अनुभव ही टीम को जीतने में मदद करेगा, इसी वजह से धोनी मध्यक्रम की बल्लेबाजी को भी दिशा देते नज़र आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल कर धोनी 2 महीने बाद मैदान पर लौटे हैं। इसीलिए पूर्व भारतीय कप्तान ने शॉट के अभ्यास के लिए तैयारी भी की। बीसीसीआई ने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है, इसे देखने से लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक विशेष योजना के तहत उतरने जा रहे हैं।

यूं तो माही मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन पुल शॉट खेलते उन्हें कम ही देखा जाता हैं। ऐसे में मोहम्मद आमिर, हसन अली जैसे तेज रफ्तार पाकिस्तानी गेंदबाजों की शॉर्ट बॉल से निपटने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान पुल शॉट का अभ्यास करते नजर आए। अब ये देखना निश्चित रूप से दिलचस्प होगा कि धोनी किस तरह मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को संभालते हैं। अभ्यास के दौरान एम एस धोनी भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों से बात भी करते नजर आए। प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मयंक मार्कडेंय और शाहबाज नदीम भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो केवल टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए वहां गए हैं। इसके बावजूद धोनी ने उन खिलाड़ियों से बात की और अहम सलाह दी।