दुबई और अबूधाबी में खेले जा रहे एशिया कप में आज पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय टीम से होगा। दोनों ही टीमें हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। हालांकि भारतीय टीम को पाकिस्तान के मुकाबले जीत के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था और इस वजह से उनके हौसले बुलंद होंगे। वहीं दुबई में वो काफी समय से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, इसलिए वहां की परिस्थितियों से भी भलीभांति परिचित हैं। पाकिस्तानी की अगर बात करें तो उनकी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज काफी बढ़िया हैं, बल्लेबाजी में गहराई है और कई अच्छे ऑलराउंडर भी उनके पास हैं। इसलिए शायद ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस बार पाकिस्तानी टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है। फखर जमान एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं और पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इमाम उल हक धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हैं और एक सयंमित पारी खेलने में सक्षम हैं। वहीं मध्यक्रम में बाबर आजम का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। इसके अलावा टीम में शोएब मलिक जैसे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं। वहीं कप्तान सरफराज अहमद पारी को गति प्रदान करने में माहिर हैं। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो टीम में तेज गेंदबाजों की भरमार है। मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान और जुनैद खान के रूप में पाकिस्तान के पास जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। पिच से थोड़ी सी भी मदद मिलने पर ये गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की अगर बात करें तो शादाब खान जैसा जबरदस्त खिलाड़ी टीम के पास है। फहीम अशरफ ने ऑलराउंडर के तौर पर सबको प्रभावित किया है। आइए जानते हैं पाकिस्तान की टीम किन खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाफ मैदान में उतर सकती है। पाकिस्तान की संभावित XI: फखर जमान, इमाम उल हक, सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान और जुनैद खान