एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराया, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला 

<p>

अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2018 के सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हरकार फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहाँ उनका सामना भारत से होगा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मुशफिकुर रहीम के 99 और मोहम्मद मिथुन के 60 रनों की बदौलत 239 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 202/9 का स्कोर ही बना सकी। गौरतलब है कि 2016 टी20 एशिया कप के फाइनल में भी भारत का सामना बांग्लादेश से ही हुआ था।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में शाकिब अल हसन, नजमुल होसैन और नजमुल इस्लाम की जगह सौम्य सरकार, मोमिनुल हक़ और रुबेल होसैन को टीम में जगह दी। पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर की जगह जुनैद खान को टीम में शामिल किया। हालाँकि बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। लिटन दास 6, मोमिनुल हक़ 5 और सौम्य सरकार खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से मुशफिकुर रहीम ने मोहम्मद मिथुन के साथ चौथे विकेट के लिए 144 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। मुशफिकुर अभाग्यशाली रहे कि अपने 30वें अर्धशतक को शतक में नहीं बदल सके और 99 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद मिथुन ने दूसरा अर्धशतक लगाया और 60 रन बनाकर आउट हुए। इस साझेदारी के बाद सिर्फ महमुदुल्लाह की 25 रनों का उपयोगी योगदान दे सके और बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवर में 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

<p>

पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान ने सिर्फ 19 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी एवं हसन अली ने 2-2 और शादाब खान ने एक विकेट लिया।

240 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और चौथे ओवर में 18 के स्कोर तक फखर ज़मान 1, बाबर आज़म 1 और कप्तान सरफ़राज़ अहमद 10 रन बनाकर पवेलियन में थे। यहाँ से इमाम-उल-हक़ ने शोएब मलिक (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 67 और छठे विकेट के लिए आसिफ अली (31) के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर रखा, लेकिन बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए मैच को पाकिस्तान से काफी दूर कर दिया। इमाम-उल-हक़ ने तीसरा अर्धशतक लगाया और 83 रनों की पारी खेली, लेकिन 41वें ओवर में 167 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम लक्ष्य से भटक गई। पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 202/9 का स्कोर ही बना सकी और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।

<p>

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा चार और मेहदी हसन ने दो विकेट लिए। इनके अलावा रुबेल होसैन, महमुदुल्लाह और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश: 239 (मुशफिकुर रहीम 99, मोहम्मद मिथुन 60, जुनैद खान 4/19)

पाकिस्तान: 202/9 (इमाम-उल-हक़ 83, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 4/43)

Quick Links