एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया

दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 24वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उस्मान खान को 19 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पांचवें ओवर में ही 17 के स्कोर पर निज़ाकत खान 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद नौवें ओवर में अंशुमन रथ भी 32 के स्कोर पर 19 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। 14वें ओवर में क्रिस्टोफर कार्टर (2) को हसन अली ने आउट करके हांगकांग का स्कोर 39/3 कर दिया। 17वें ओवर में शादाब खान ने अपनी [पारी की पहली और तीसरी गेंद पर बाबर हयात (7) और एहसान खान (0) को आउट करके हांगकांग का स्कोर 44/5 कर दिया। यहाँ से ऐज़ाज़ खान (27) ने किंचित शाह (26) के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन 31वें ओवर में उस्मान खान ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर हांगकांग के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की संभावनाओं को खत्म कर दिया। उस्मान ने ऐज़ाज़ खान के अलावा स्कॉट मैककेकनी और तनवीर अफ़ज़ल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। 34वें ओवर में हसन अली ने किंचित शाह को भी 99 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद एहसान नवाज़ (9) और नदीम अहमद (9*) ने आखिरी विकेट के लिए 17 रन जोड़कर टीम को 116 के स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान के तीन विकेट के अलावा शादाब खान और हसन अली ने 2-2 और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। छोटे लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को इमाम-उल-हक़ और फखर ज़मान ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाकर अच्छी शुरुआत दी। नौवें ओवर में एहसान खान ने फखर ज़मान को 24 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद इमाम ने बाबर आज़म के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को 100 के करीब पहुंचाया। 21वें ओवर में एहसान खान ने बाबर आज़म को 33 के निजी स्कोर पर आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया, लेकिन इमाम-उल-हक़ ने 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर शोएब मलिक (9*) के साथ मिलकर टीम को 24वें ओवर में 158 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। बाबर आज़म ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की 45वीं पारी में 2000 रन पूरे किये और इस मामले में उनसे तेज़ सिर्फ हाशिम अमला (40 पारी) हैं। इमाम-उल-हक़ ने भी अपना पहला अर्धशतक लगाया, इससे पहले उनके नाम चार शतक दर्ज थे। हांगकांग की तरफ से सिर्फ एहसान खान ही सफल रहे और उन्हें दो विकेट प्राप्त हुए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: हांगकांग: 116 (ऐज़ाज़ खान 27, उस्मान खान 3/19) पाकिस्तान: 120/2 (इमाम-उल-हक़ 50*, एहसान खान 2/34)

Edited by Staff Editor