एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय टीम को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अनावश्यक रूप से ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। दरअसल भारतीय टीम को अपने दो मैच अबू धाबी में खेलने थे लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया जिससे कि रोहित शर्मा की टीम अपने सभी मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान के कप्तान ने इस कार्यक्रम में बदलाव पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप कार्यक्रम देखो तो भारत अगर पूल मैच हार भी जाता है तो भी वह दुबई में ही खेलेगा। ट्रैवल करना एक मुद्दा हो सकता है लेकिन अगर आपको 90 मिनट की यात्रा करनी है और सिर्फ एक दिन के अंतर में मैच खेलना है तो यह चुनौतीपूर्ण है। सरफराज ने कहा कि सभी टीमों के लिए ये एक समान होना चाहिए फिर चाहे वो भारत हो या पाकिस्तान। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे एशियाई क्रिकेट परिषद का क्या विचार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले को उठाएगा। वहीं इस बारे में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ये फैसला व्यवसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि दुबई स्टेडियम में 25000 लोगों के बैठने की क्षमता है जो अबुधाबी स्टेडियम से 5000 ज्यादा है। भारत बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम बांग्लादेश मैच में ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में हम 5000 सीटों पर समझौता नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है भारतीय टीम के कुछ खिलाडियों को इंग्लैंड दौरे से लौटे हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। वहीं भारतीय टीम को दो दिन में लगातार दो मैच खेलने है। शायद एक ही जगह पर मैच कराने की एक ये भी वजह रही है, जिससे टीम को यात्रा ना करनी पड़े।