कुआलालम्पुर में आज से शुरू हुए एशिया कप 2018 क्वालीफ़ायर के पहले दिन यूएई, ओमान और मेजबान मलेशिया ने जीत हासिल की। यूएई ने सिंगापुर को 215 रन के बड़े अंतर से हराया, वहीं ओमान और मलेशिया ने उलटफेर करते हुए नेपाल और हांगकांग को हरा दिया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम 15 सितम्बर से होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जहाँ उन्हें भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा जाएगा। किनरारा ओवल में खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में मेजबान मलेशिया ने 42.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मलेशिया के पवनदीप सिंह को 10 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा सयज़रुल इदरस और सुहारिल फेतरी ने 3-3 विकेट लिए। हांगकांग के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बाबर हयात ने बनाये। मलेशिया की तरफ से शफ़ीक़ शरीफ ने 49 और अंत में सैयद अज़ीज़ ने 25 रनों की उपयोगी पारी खेली। बेयुमास ओवल में खेले गए दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने सागर पुन के 83 और ज्ञानेंद्र मल्ला के 45 रनों की पारी की बदौलत 221/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ओमान ने मैन ऑफ़ द मैच खावर अली के नाबाद 84 और कप्तान ज़ीशान मक़सूद के नाबाद 45 रनों की बदौलत सिर्फ 3 विकेट खोकर 48 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वैभव वातेगांवकर ने भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। यूकेएम ओवल में खेले गए तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने मैन ऑफ़ द मैच चिराग सूरी के 111, शैमन अनवर के 75 और अशफ़ाक़ अहमद के 64 रनों की बदौलत 49 ओवर में 312/8 का स्वर खड़ा किया। जवाब में सिंगापुर की टीम 25.4 ओवर में सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें 51 रन उनके कप्तान चेतन सूर्यवंशी ने बनाये। यूएई के अहमद रज़ा ने सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट लिए। बारिश के कारण मैच को 49 ओवर का किया गया था।