Asia Cup 2018 Qualifier: यूएई ने नेपाल को हराया, ओमान और हांगकांग ने भी अपने मुकाबले जीते

कुआलालम्पुर में खेले जा रहे एशिया कप क्वालीफ़ायर के दूसरे दिन यूएई, ओमान और हांगकांग ने अपने मुकाबले जीते। यूएई ने नेपाल को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। ओमान ने भी मलेशिया को 2 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। हांगकांग की टीम ने पहले मैच की हार से उबरते हुए दूसरे मैच में सिंगापुर को 5 विकेट से हराया। किनरारा ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने चिराग सूरी के 65 और अदनान मुफ़्ती के नाबाद 57 रनों की बदौलत 254/9 का स्कोर बनाया। अशफ़ाक़ अहमद ने भी 45 रनों का योगदान दिया। संदीप लामिचाने ने सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट लिए। 255 के लक्ष्य के जवाब में नेपाल की टीम 49वें ओवर में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुभाष खाकुरेल ने 50 रनों की पारी खेली। यूएई की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच अहमद रज़ा ने 37 रन देकर चार और मोहम्मद नवीद ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा हासिल था। बेयुमास ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर की टीम 41.2 ओवर में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिराज सिंह ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच नदीम अहमद ने 30 रन देकर चार विकेट लिए। छोटे लक्ष्य के जवाब में हांगकांग ने 34.2 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। किंचित शाह ने नाबाद 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। यूकेएम क्रिकेट ओवल में ओमान ने रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान मलेशिया ने वीरनदीप सिंह के नाबाद 74 रनों की मदद से 198/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने मैन ऑफ़ द मैच अजय लालचेटा के नाबाद 44 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओमान के लिए बिलाल अहमद और अहमद फ़य्याज़ बट ने 3-3 विकेट लिए। मलेशिया के लिए अब्दुल राशिद ने सिर्फ 30 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।