कुआलालम्पुर में खेले जा रहे एशिया कप क्वालीफ़ायर के तीसरे दिन नेपाल, ओमान और हांगकांग ने अपने मुकाबले जीते। हांगकांग ने यूएई को 182 रनों के बड़े अंतर से हराया, वहीं नेपाल ने मलेशिया को 19 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज़ की। ओमान ने सिंगापुर को आठ विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। किनरारा ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर ने अनीश पराम के 77 और रोहन रंगराजन के 68 रनों के बावजूद सिर्फ 215/8 का स्कोर बनाया। ओमान के बिलाल खान ने 4 विकेट लिए। 216 के लक्ष्य के जवाब में ओमान ने मैन ऑफ़ द मैच आक़िब इल्यास के धुआंधार 109 (70 गेंद) की बदौलत 27वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओमान के जतिंदर सिंह ने भी 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बेयुमास ओवल में बारिश के कारण 30 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते नेपाल ने आरिफ शेख (64*) और मैन ऑफ़ द मैच दीपेंद्र सिंह ऐरी (54) के अर्धशतकों की बदौलत 188/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया 30 ओवर में 169/9 का स्कोर ही बना सकी। नेपाल के लिए बसंत रेगमी ने तीन, संदीप लामिचाने और सोम्पल कामी ने 2-2 और सागर पुन एवं दीपेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। यूकेएम ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने मैन ऑफ़ द मैच बाबर हयात (108) एवं कप्तान अंशुमन रथ (102) के शतकों की बदौलत 275/8 (49 ओवर, बारिश के कारण) का स्कोर बनाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। 276 के लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 24.5 ओवर में 93 रन बनाकर ढेर हो गई। हांगकांग की तरफ से एहसान खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा नदीम अहमद और एहसान नवाज़ ने 2-2 और ऐज़ाज़ खान ने एक विकेट लिया। ओमान की टीम लगातार तीन जीत के बाद फ़िलहाल अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं हांगकांग दूसरे और यूएई तीसरे स्थान पर है।