एशिया कप 2018 का कार्यक्रम घोषित, 19 सितम्बर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

इस वर्ष होने वाले वन-डे क्रिकेट एशिया कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 15 सितम्बर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच यूएई में खेला जाएगा। अबुधाबी और दुबई में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल सहित कुल 13 मैच इसमें होंगे। 28 सितम्बर को दुबई में फाइनल मैच होगा। अब तक टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। दो ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में अभी तीसरी टीम आनी बाकी है। क्वालीफायर मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम भारत-पाक के साथ ग्रुप ए में शामिल होगी। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 18 सितम्बर को क्वालीफायर जीतकर आने वाली टीम से होगा। उसके बाद अगले दिन 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा। ग्रुप चरण के बाद दोनों ग्रुपों से टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में जाएगी। वहां तीन-तीन मुकाबले होने के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट की छठी टीम के लिए यूएई, ओमान, नेपाल, हांगकांग, सिंगापुर और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जाएगी।

एशिया कप 2018 का पूरा टाइम टेबल ग्रुप स्टेज:

15 सितम्बर - बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई ) 16 सितम्बर - पकिस्तान vs हांगकांग (दुबई ) 17 सितम्बर - श्रीलंका a vs अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी) 18 सितम्बर - भारत vs हांगकांग (दुबई ) 19 सितम्बर - भारत vs पकिस्तान (दुबई ) 20 सितम्बर - बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी) सुपर फॉर स्टेज: 21 सितम्बर - ग्रुप A विजेता vs ग्रुप B रनर-अप (दुबई ) 21 सितम्बर - ग्रुप B विजेता vs ग्रुप A रनर-अप (अबू धाबी) 23 सितम्बर - ग्रुप A विजेता vs ग्रुप A रनर-अप (दुबई ) 23 सितम्बर - ग्रुप B विजेता vs ग्रुप B रनर-अप (अबू धाबी) 25 सितम्बर - ग्रुप A विजेता vs ग्रुप B विजेता (दुबई ) 26 सितम्बर - ग्रुप A रनर-अप vs ग्रुप B रनर-अप (अबू धाबी) फाइनल: 28 सितम्बर - एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई )