अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2018 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए श्रीलंका को 91 रनों से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 158 रनों पर ढेर हो गई। रहमत शाह को उनकी 72 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एशिया कप 2018 में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी हार है और टूर्नामेंट में पांच बार की चैंपियन टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और इहसानुल्लाह ने मोहम्मद शहज़ाद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दी। 12वें ओवर में मोहम्मद शहज़ाद 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इहसानुल्लाह ने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 25वें ओवर में इहसानुल्लाह और 26वें ओवर में असग़र अफ़ग़ान (1) के आउट होने से अफगानिस्तान को दोहरा झटका लगा। यहाँ से रहमत शाह ने हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। रहमत शाह ने इस दौरान अपना 12वां अर्धशतक लगाया। हालाँकि 42वें ओवर में रहमत शाह के आउट होने के बाद श्रीलंका ने बढ़िया वापसी की और 50 ओवर में अफगानिस्तान की टीम 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद नबी ने 15, राशिद शाह ने 13 और नजबुल्लाह जदरण ने 12 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को 250 के पार नहीं ली जा सके। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने अंत में शानदार गेंदबाजी की और 55 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अकिला धनंजय ने दो और लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चमीरा एवं शेहान जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को दूसरे ही गेंद पर कुसल मेंडिस (0) के तौर पर पहला झटका लगा। इसके बाद उपुल थरंगा (36) ने धनंजय डी सिल्वा (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन एक बार फिर बीच के ओवरों में श्रीलंका को बड़े झटके लगे और किसी भी बल्लेबाज का अर्धशतक न लगा पाना टीम की लगातार दूसरी हार का बड़ा कारण बना। थिसारा परेरा ने 28, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने 22, कुसल परेरा ने 17 और शेहान जयसूर्या ने 14 रनों का योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। श्रीलंका की पूरी टीम 41.2 ओवरों में 158 रनों पर ढेर हो गई और टूर्नामेंट में उनका सफर यहीं खत्म हो गया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब ने 2-2 विकेट लिए। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ यह अफ़ग़ानिस्तान की पहली जीत है। इससे पहले श्रीलंका ने 2014 एशिया कप और 2015 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान को हराया था। श्रीलंका के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण ऐसा पहली बार हुआ है, जब एशिया कप में उनका सामना भारत या पाकिस्तान से नहीं हुआ। श्रीलंका के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण ग्रुप बी से बांग्लादेश और अफगनिस्तान ने सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान: 249 (रहमत शाह 72, थिसारा परेरा 5/55) श्रीलंका: 158 (उपुल थरंगा 36, राशिद खान 2/26)