अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2018 के सुपर फोर के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/6 का सम्मानजनक स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान के लिए हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 97* रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान ने इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म और शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। शोएब मलिक (51*) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और हश्मतुल्लाह शाहिदी (97*) और कप्तान असग़र अफ़ग़ान (67) की शानदार पारियों की बदौलत 250 का आंकड़ा पार किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 94 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। इन दोनों के अलावा रहमत शाह ने भी 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पाकिस्तान की तरफ से शादाब अली की जगह टीम में शामिल किये गए मोहम्मद नवाज़ ने तीन, मोहम्मद अमीर की जगह टीम में आये शाहीन शाह अफरीदी ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिया।
258 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और लगातार दूसरे मैच में फखर ज़मान खाता खोले बिना आउट हो गए, लेकिन उसके बाद इमाम-उल-हक़ (80) और बाबर आज़म (66) ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाला, लेकिन 34वें ओवर के बाद अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया। हैरिस सोहेल 13, कप्तान सरफ़राज़ अहमद 8, आसिफ अली 7 और मोहम्मद नवाज़ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शोएब मलिक ने 43 गेंदों में 51 रनों की उम्दा पारी खेली और हसन अली (6*) के साथ मिलकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने तीन और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट लिए, लेकिन टीम को लगातार तीसरी जीत नहीं दिला सके।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान: 257/6 (हश्मतुल्लाह शाहिदी 97*, मोहम्मद नवाज़ 3/57)
पाकिस्तान: 258/7 (इमाम-उल-हक़ 80, बाबर आज़म 66, शोएब मलिक 51*, राशिद खान 3/46)