एशिया कप 2018 के पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा और शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गए थे, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर तमीम को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। चोटिल होने के बाद तमीम को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाय गया, जहाँ इस बात का खुलासा हुआ कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है। एशिया कप से पहले भी 28 अगस्त को प्रैक्टिस के दौरान तमीम को दाएं हाथ की ऊँगली में चोट लगी थी और उसके बाद से उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं किया था। बांग्लादेश ने तमीम के कवर के तौर पर मोमिनुल हक़ को पहले ही टीम में शामिल कर लिया था। तमीम के अलावा बांग्लादेश की टीम दो और अनुभवी खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर चिंतित है। शाकिब अल हसन के बाएं हाथ की ऊँगली में चोट है और उन्हें जल्द से जल्द इसकी सर्जरी करवानी है। हालाँकि अब वह एशिया कप के बाद ही सर्जरी को लेकर कोई फैसला करेंगे। मुश्फिकुर रहीम को भी मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, लेकिन फ़िलहाल ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है। एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पहले ही मैच में तमीम इक़बाल जैसे दिग्गज बल्लेबाज के चोटिल होने से बांग्लादेश की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है और फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि और कोई भी खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर न हो। एशिया कप में बांग्लादेश को श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और उनका अगला मुकाबला 20 सितम्बर को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होगा।