एशिया कप 2018: तमीम इकबाल ने टूटे हुए हाथ से बल्लेबाजी करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

एशिया कप में 15 सितंबर को हुए पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 137 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, जिन्होंने 144 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस मैच में रहीम के अलावा तमीम इकबाल की भी काफी तारीफ हो रही है। तमीम ने टूटी हुई कलाई के साथ बल्लेबाजी की और लोग उनके इस जज्बे की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं तमीम इकबाल ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। तमीम इकबाल ने कहा कि वो देश के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी जज्बे की वजह से वो टूटे हुए हाथ से भी बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित हुए। उन्होंने कहा कि जब ये स्पष्ट हो गया कि मैं अब एशिया कप से बाहर हो गया हूं तो मुझे काफी दुख हुआ। इसलिए मुझसे जो बन पड़ा उस मैच में मैंने वो किया। मुझे लगा कि अगर मैं एक गेंद और खेल सकता हूं तो क्यों ना खेलूं। उस एक गेंद की वजह से आखिरी विकेट के लिए इतनी अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से मैं अब भी निराश हूं।

गौरतलब है तमीम इकबाल को लसिथ मलिंगा की गेंद लग गई थी, जिसके बाद चोटिल होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। कुछ देर बाद खबर आई की तमीम की चोट गहरी है और उसी वजह से वो पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि बांग्लादेश का 9 विकेट गिरने के बाद तमीम हाथ में प्लास्टर लगाकर बल्लेबाजी के लिए पहुंच गए। उन्होंने सिर्फ एक हाथ से बल्लेबाजी की और मुशफिकुर के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान तमीम इकबाल ने बल्ले से एक भी रन नहीं बनाया और सिर्फ 1 गेंद का सामना किया लेकिन विकेट पर खड़े होने की वजह से मुशफिकुर को खुलकर बल्लेबाजी का मौका मिल गया और इसी वजह से बांग्लादेश की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।